किरण राव हॉस्पिटल में, तस्वीरों में रिस्ट बैंड पर नाम बना चर्चा का विषय

Mon 29-Dec-2025,09:19 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

किरण राव हॉस्पिटल में, तस्वीरों में रिस्ट बैंड पर नाम बना चर्चा का विषय Kiran-Rao-Shares-Hospital-Photos-After-Appendix-Surgery
  • किरण राव ने हॉस्पिटल से पोस्ट की तस्वीरें, हाथ में रिस्ट बैंड पर लिखा नाम सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय।

  • अपेंडिक्स सर्जरी के बाद फैंस ने उन्हें स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और हॉस्पिटल अपडेट साझा किया।

  • रिस्ट बैंड पर “किरण आमिर राव खान” लिखे जाने पर तलाक के बाद भी नाम इस्तेमाल पर सवाल उठाए गए।

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ फिल्ममेकर किरण राव बीते कुछ दिनों से हेल्थ मुद्दों के कारण सुर्खियों में हैं। उन्हें अपेंडिक्स की समस्या के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल से साझा की गई तस्वीरों और उनके हाथ में लगे रिस्ट बैंड ने सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ लगा दी है।

किरण राव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉस्पिटल से कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह हॉस्पिटल के कपड़ों में सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं, कुछ खाती नजर आ रही हैं और उनके कमरे से बाहर का नजारा भी देखा जा सकता है। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस के लिए हेल्थ को लेकर पॉजिटिव मैसेज भी साझा किया।

हालांकि इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान उनके हाथ में बंधे हॉस्पिटल रिस्ट बैंड ने खींचा। इस बैंड पर लिखा है “किरण आमिर राव खान”, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया कि तलाक के बाद भी वह आमिर खान का सरनेम क्यों इस्तेमाल कर रही हैं।

फैंस ने तस्वीरों पर उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएँ दी, जबकि कुछ ने इस नाम के इस्तेमाल पर अपनी जिज्ञासा जताई। हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान किरण की सेहत स्थिर बताई जा रही है और वे पूरी तरह रिकवरी की ओर अग्रसर हैं। इस पोस्ट के माध्यम से किरण ने यह भी संदेश दिया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद पॉजिटिव रहना बेहद जरूरी है। उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर उनकी सेहत के लिए दुआएं भेज रहे हैं।

किरण राव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत और हॉस्पिटल की गतिविधियों को फैंस के साथ साझा किया। रिस्ट बैंड पर उनका नाम चर्चा का विषय बना, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार और पॉजिटिविटी उनका मुख्य संदेश रही।